फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए विशेष वोटर पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। अभियान में लगाए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। उन्हें घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने को कहा जा रहा है। विशेष वोटर पुनरीक्षण अभियान में अभियान में लगाए कर्मचारी जल्द फील्ड में दौड़ते नजर आएंगे। जो कि डोर टू डोर वोटरों का सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। पुनरीक्षण अभियान के दौरान वास्तविक वोटरों को चिन्हित किया जाएगा। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है या किसी महिला वोटर की शादी हो गई है। या फिर किसी मतदाता का अलग-अलग दो स्थानों पर वोट तो नहीं बन गया है। ऐसे मतदाताओं को अलग से चिन्हित किया जाएगा। बाद में इन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...