लखनऊ, सितम्बर 28 -- आईआईएम रोड पर घैला पुल के पास सदर तहसील के लेखपाल आनंद मिश्रा पर तीन दबंगों और कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार दोपहर हमला बोल दिया। उन्हें जमकर पीटा। तालाब में डुबोकर कर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद धमकी देकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायल लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। छठा मिल निवासी आनंद मिश्रा सदर तहसील में लेखपाल हैं। रविवार को वह कार से डिजिटल सर्वे करके अपने क्षेत्र से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बीच घैला के पास उनकी कार सड़क के एक गड्ढे में फंस गई। इस बीच वहां खड़े फुरकान, रेहान और भूरिया ने गालीगलौज कर अभद्र कमेंट किया। विरोध पर हमला बोल दिया। तीनों ने फोन कर अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया। सब ने मिलकर लात-घूसों और लाठी डंडों से जमकर पीटा। इसके बाद बगल में स्थ...