देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को भी सदर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा समेत तहसील के अधिकारियों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहकर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के तबादला होने तक धरना, प्रदर्शन जारी रहेगा। सदर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सामंत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इसमें 23 अप्रैल-25 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा बार व बेंच के बीच बैठक में अधिवक्ताओं से राय मांगी गयी, जिससे तहसील में चल रहे गतिरोध को दूर किया जा सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार के कार्य प्रणाली में सुधार करने व न्यायिक कार्य में सहयोग करने को एक सप्ताह का समय मांगा था...