उन्नाव, अक्टूबर 17 -- उन्नाव। अधिवक्ता वर्ग व सदर तहसीलदार सुरभि गौतम के बीचे चल रहा विवाद जल्द शांत होता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बैठक में तहसीदार पर कार्यवाई न होने तक न्यायिक कार्यों से विरत रहने का फैसला लिया है। सदर तहसीलदार सुरभि गौतम की कार्यशैली को लेकर अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं के मुताबिक सदर तहसीलदार की लचर कार्यप्रणाली के चलते न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे अधिवक्ता व वादकारियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। ऐसे में अधिवक्ता वर्ग लंबे समय से सदर तहसीदार पर कार्यवाई करने की मांग कर रहा है। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। कार्यवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे थे। जिसके बाद देर शाम बार एसोसिएशन अध्यक्ष ...