उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। सदर तहसीलदार व अधिवक्ताओं के बीच चल रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है। तहसीलदार पर कार्यवाई न होने से आक्रोशित अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसदौरान अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सदर तहसीलदार सुरभी गौतम पर भ्रष्टाचार व लचर रवैये के चलते न्यायिक कार्य बाधित करने के आरोप लगाए हैं। अधिवक्ताओं के मुताबिक सदर तहसीलदार द्वारा जुलाई माह में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से कई गांवों की अंश निर्धारण खतौनियां पूरी नहीं हो सकी हैं। इसके कारण न्यायालयों के आदेशों की दरामद नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही कृषक बैनामों का नामांतरण भी 30 दिनों के भीतर नहीं किया जा रहा है। इससे वादकारियों व पक्षकारों का धन व समय व्यर्थ हो रहा है। सदर तहसी...