मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत कैंट बोर्ड ने मंगलवार को सदर बाजार क्षेत्र में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कराया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सीईओ जाकिर हुसैन, ज्वाइंट सीईओ हर्षिता चमड़िया, मनोनीत सदस्य डा.सतीश चंद्र शर्मा ने इसका शुभारंभ किया। कैंट विधायक ने कहा कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन से खुले में कूड़ा डालने की प्रथा समाप्त हो सकेगी। नागरिकों को वैज्ञानिक एवं स्वच्छ अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा मिलेगी। सीईओ जाकिर हुसैन ने कहा इस पहल का उद्देश्य खुले में कचरा फेंकने की प्रथा को समाप्त करना और इसे वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली से बदलना है। कचरे का उचित पृथक्करण, संग्रहण एवं निस्तारण सुनिश्चित होगा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरों एवं प्रदूषण में कमी आएगी। कैंट बोर्ड ने संकल्प लिया कि व...