देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। साइबर अपराधियों ने अब सदर कोतवाल के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपये की मांग की है। इस मामले में सदर कोतवाल ने केस दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नाम से फेसबुक आईडी किसी ने बना ली है। उस फेसबुक आईडी उसे उनके कुछ परचित लोगों को मैसेज कर रुपये की भी मांग की गई है। इसकी सूचना आने के बाद वह सक्रिय हो गए और सदर कोतवाली में उन्होंने केस दर्ज कराया है। साथ ही साइबर सेल में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...