शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- एसपी ने अपराध नियंत्रण, विवेचना गुणवत्ता, कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा गोष्ठी का आयोजन सदर कोतवाली में किया इस दौरान सिटी सर्किल के सभी उप निरीक्षक मौजूद रहे जिसमें क्षेत्रीय पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने का उद्देश्य रहा। एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार देर शाम सदर कोतवाली पहुंचकर एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सिटी सर्किल के सभी उपनिरीक्षक को बुलाया और अपराध नियंत्रण, विवेचना की गुणवत्ता का मुख्य बिंदु रहा।क्षेत्रीय पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी रखें।गस्त और चेकिंग को बढ़ाकर अपराधों पर अंकुश लगाए रात्रि कालीन पेट्रोलिंग को मजबूत करने का प्रयास करें। भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील क्ष...