शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- सदर कोतवाली से नगर निगम जाने वाली मुख्य सड़क पर बना बड़ा गड्ढा लगातार हादसों को दावत दे रहा है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इसे नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं। सदर कोतवाली से मुड़ते ही पूर्व विधायक शरदवीर सिंह के आवास के पास सड़क धंसने से यह गड्ढा बना है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह गड्ढा एक सप्ताह से भी अधिक समय से जस का तस पड़ा है। न तो इसकी मरम्मत की गई और न ही लोगों को सावधान करने के लिए कोई संकेतक लगाया गया। रात के समय यह गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे बाइक सवारों और चार पहिया वाहनों के लिए गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हालात देख मोहल्ले के लोगों और आसपास के दुकानदारों ने गड्ढे में कूड़ा डालना शुरू कर दिया, ताकि वाहन चालक कम से कम यहां गति धीमी कर दें। हैरत की बात यह है कि नगर निगम के बड़े अधिकारी रोज इसी स...