कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कन्नौज, संवाददाता। शहर में अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के सरकारी दावों के बीच लगातार आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई हालिया गोलीकांड की घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से आमजन में दहशत का माहौल है और पुलिस की "जीरो टॉलरेंस" नीति पर सवाल उठने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में शहर में हुई घटनाओं पर नजर डालें तो यह स्पष्ट है कि अपराधियों में कोतवाली पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। 16 अक्टूबर को शहर के पाल चौराहे पर एक दबंग ने पुरानी रंजिश के चलते सरेराह युवक पर फायरिंग कर दी थी। यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि 24 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट रोड पर एक मोबाइल दुकानदार को दिनदहाड़े मारपीट कर घायल करने का वीडियो सो...