बरेली, नवम्बर 10 -- गुरु नानक सत्संग बारबेरियन, सदर कैंट में रविवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। समिति अध्यक्ष हरिंदर कौर चड्ढा ने बताया कि पिछले दस दिनों से चल रहे धार्मिक समागम के अंतर्गत रविवार को कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर निष्काम सेवकों को सम्मानित किया गया। दरबार में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा, बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडेय, सभासद राजेश अग्रवाल व वैभव जायसवाल आदि उपस्थित रहे। केंद्रीय समिति अध्यक्ष एस. परमजीत सिंह ओबेरॉय समेत गुरुद्वारा प्रबंधक मंडल मौजूद रहा। निश्काम सेवकों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...