रामपुर, नवम्बर 3 -- जिले के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। पिछले वर्ष दिसंबर में शुरू हुआ यह अभियान 31 जनवरी तक पूरा होना था, पर 10 महीने बाद भी अब तक 71 प्रतिशत किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जिले में 70 हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। ऐसे किसानों के लिए 30 नवंबर तक का मौका दिया है। अन्यथा इनको पीएम सम्मान निधि से वंचित कर दिया जाएगा। बिलासपुर तहसील में 76 प्रतिशत, मिलक में 75, सदर में 67, शाहबाद में 66, स्वार में 74 और टांडा में 73 प्रतिशत किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए पोर्टल सुगमता से कार्य कर रहा है। जिसमें किसान स्वयं भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। अब खतौनी में और आधार में नाम में आंशिक अंतर होने...