जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- राज्य के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सिद्धार्थ सान्याल ने गुरुवार को खासमहल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। हालांकि, अस्पताल की सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर उन्होंने संतुष्टि जताई, लेकिन पैथोलॉजी व ओपीडी के आसपास भीड़ एवं ज्यादा लोगों को खड़े रहने या जमीन पर बैठने पर आपत्ति जताई। उन्होंने पैथोलॉजी के समाने से भीड़ हटाने के लिए टोकन सिस्टम शुरू करने व ओपीडी कक्ष व अन्य जगह कुर्सियां बढ़ाने का आदेश दिया। निदेशक प्रमुख आने की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल भी कार्यालय से अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण में सदर अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. विमलेश कुमार व अन्य चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे। इधर, निदेशक प्रमुख ने सदर अस्पताल के प्रसूति गृह, बच्चा वार्ड, रजिस्ट्रेशन व फार्मेसी की व्यवस्था का जाजया लेकर सदर में प्रसव की ...