मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के डॉक्टरों को करीब दो माह से वेतन अवरुद्ध है,वहीं पीजी बांड पर गये डॉक्टरों को करीब छह माह से वेतन का भुगतान नहीं हुई है। इस बात की कोई सही जानकारी भी नहीं मिल रही है। पूछने पर भी सही कारण नहीं बताया जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि बीते कई वर्षों से वेतन भुगतान में अनियमितता बरती जा रही है। वहीं अस्पताल प्रबंधक डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी तैयार करते हैं, जो अपारदर्शी और पक्षपातपूर्ण तैयार होता है। इन तमाम मुद्दों को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने शुक्रवार को बैठक कर अपनी 05 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा है। इसकी प्रतिलिपि डीएम को भी दी है। सदर अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि चिकित्सकों के बकाये राशि निकलवाने के साथ-साथ हर कार्यालय कार्य के लिए ...