मधुबनी, जुलाई 3 -- मधुबनी, एक संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर स्थित कुष्ठ उन्मूलन केंद्र, मलेरिया कंट्रोल यूनिट, फायलेरिया ऑफिस, आईडीएसपी और एनसीडीओ जैसे अहम स्वास्थ्य विभाग जर्जर भवन में संचालित हो रहे हैं। इसी भवन में मरीज का इलाज भी होता है। छत से रोजाना सीमेंट की परतें और जंग लगे सरिया गिरता रहता है। इससे मरीज और स्वास्थ्यकर्मी का हमेशा जान के खतरे में रहते में रहता है। हाल ही में इस जर्जरनुमा भवन के पास एक बड़ा सीमेंट का टुकड़ा गिरा, जिससे कुछ व्यक्ति बाल-बाल बचे। भवन की दीवारों में मोटी दरारें हैं और बारिश के समय छत से लगातार पानी टपकता है। इस दहशत के स्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों का काम करना चुनौती बना हुआ है। मरीज इन वार्डों व विभागों में डर-डर के पहुंचते हैं। फायलेरिया विभाग में इलाज के लिए आए एक मरीज ने बताया कि "हर दिन डर के साए म...