धनबाद, जून 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि वहां हम और आप भी इलाज कराना चाहें। इसके लिए अस्पताल की चिकित्सीय सेवा बेहतर करने की जरूरत है ताकि लोगों को भरोसा बढ़े और वे इलाज के लिए यहां आएं। डीसी शुक्रवार को अपने कार्यालय में सदर अस्पताल की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में सदर उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डीपीएम टीम, बीटीटी, एसटीटी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अधिकारी मौजूद थे। सदर अस्पताल की समीक्षा के क्रम में डीसी ने ओपीडी, सिजेरियन, डिलीवरी आदि की संख्या बढ़ाने को निर्देश दिया। इसके लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने को कहा गया है। इस निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी से काम करेंगे। इसके लिए सहियाओं की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए डीसी न...