मधुबनी, जुलाई 9 -- मधुबनी। सदर अस्पताल के ओपीडी में उमड़ने वाली भीड़ से मरीज और उनके परिजनों को निजात मिल जाएगी। सदर अस्पताल के ओपीडी से दो विभाग बाहर शफ्टि होंगे। ऐसे में ओपीडी में अत्यधिक पहुंचने वाली भीड़ पर ब्रेक सी लग जाएगी। इसके लिए पुराने इमरजेंसी भवन और उसके वार्ड में दो विभाग की ओपीडी शफ्टि की जाएगी। ऑर्थोपेडिक और एनसीडी क्लीनिक पुराने इमरजेंसी भवन में अगले सप्ताह से संचालित होने लगेगा। इसके लिए पुराने इमरजेंसी के बगल में महिला वार्ड और इमरजेंसी कक्ष में एनसीडी क्लीनिक को पूरी तरह से लाया जाएगा। निबंधन के बाद इन दोनों विभाग के मरीज अब पुराने भवन में ही डॉक्टर की सलाह ले पाएंगे। सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने बताया कि ओपीडी में लगातार अधिक भीड़ जुटने से मरीज और परिजनों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ता था। कई बार मरीजों को उ...