मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में लगे ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि की जांच को लेकर शनिवार को मॉकड्रिल की गई। इस दौरान सदर अस्पताल की एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) के वार्ड तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचा। एसकेएमसीएच में चार में से एक ऑक्सीजन प्लांट ही चालू मिला। इसमें भी मानक के अनुपात में प्रेशर व शुद्धता नहीं मिली। बीएमआईसीएल से अविलंब दुरुस्त करने को कहा गया है। दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए अस्पतालों की तैयारी को परखने के लिए मॉकड्रिल की गई है। सुबह करीब साढ़े 11 बजे राज्स स्वास्थ्य समिति की टीम ने सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट की जांच की। इसमें प्लांट चालू मिला। ऑक्सीजन उत्पादन, प्रेशर व शुद्धता भी मानक के अनुसार मिला, लेकिन ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन से एसएनसीयू...