मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल की एसएनसीयू से बिहार में सबसे अधिक नवजात रेफर किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेजी है। यहां से हर महीने 19 प्रतिशत नवजात बिना इलाज के रेफर कर दिये जा रहे हैं। विभाग की रिपोर्ट आने के बाद सीएस डॉ. अजय कुमार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी जांच करेगी कि नवजातों को किस स्थिति में रेफर किया जा रहा है। सीएस ने एसएनसीयू से रेफर के सारे दस्तावेज मंगाये हैं। इन दस्तावेजों में नवजातों को कहां रेफर किया गया है, इसका जिक्र नहीं है। नवजातों के नाम के आगे सिर्फ रेफर लिखा हुआ है। सीएस ने बताया कि जांच कमेटी यह भी पता करेगी कि सदर की एसएनसीयू से रेफर बच्चे कहां भेजे गये। मामले में अधीक्षक से भी जवाब मांगा गया है। अधीक्षक से यह पूछा गया ह...