जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- सदर अस्पताल में अब गंभीर मरीजों का वेंटिलेटर पर मुफ्त इलाज संभव हो सकेगा। आईसीयू में छह नए वेंटिलेटर मशीन लगाए गए हैं। इसके साथ ही लाइफ सपोर्ट वेंटिलेटर से लैस एक एंबुलेंस की सुविधा भी शुरू की गई है। खास बात यह है कि एमजीएम सहित जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में अब तक वयस्क मरीजों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में आईसीयू तो शुरू किया गया है, लेकिन वहां वयस्क मरीजों के लिए वेंटिलेटर सेवा अब तक चालू नहीं हो सकी है। एमजीएम में मौजूद वेंटिलेटर कई वर्षों से खराब पड़े हैं, जिसके कारण गंभीर मरीजों को रांची रेफर करना पड़ता है। हालांकि एमजीएम में बच्चों के लिए नीकू और पीकू में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन बड़े मरीजों के लिए यह व्यवस्था नहीं है। सदर अस्पताल में पहले केवल ...