उन्नाव, जुलाई 14 -- सफीपुर। सफीपुर तहसील का परिसीमन कर सीमा विस्तार किये जाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। बार एसोशिएशन के पूर्व महामंत्री ने मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय को पत्र भेजा है। इसमें विभाजन में मिले कम गांव की भरपाई सदर और हसनगंज तहसील के नजदीकी गांवों को जोड़कर करने की मांग की है। वर्ष 2015 में हुए विभाजन में नवसृजित बांगरमऊ तहसील को 220 गांवों व सफीपुर को 180 गांव ही मिले। इसका मलाल आज भी यहां के अधिवक्ताओं को हो रहा है। पूर्व में भी अधिवक्ता संघ कई बार सफीपुर तहसील को कम गांव दिए जाने का मुद्दा उठा चुका है। एक बार फिर संघ के पूर्व महामंत्री एडवोकेट हरिप्रकाश कुशवाहा ने मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय को मांग पत्र भेजकर कहा कि तत्कालीन सपा सरकार में मनमाने ढंग से विभाजन कराया। 400 गांवों में 220 गांव नवसृजित बांगरमऊ को देकर...