लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- मनरेगा के सामग्री मद में दिए गए बजट में से वित्तीय वर्ष 2023-24 का बकाया भुगतान करने का निर्देश शासन ने दिया। लेकिन जिले के चार बीडीओ ने वर्ष 2023-24 से लेकर 2025-26 तक का भुगतान कर दिया। आदेश का उल्लंघन, अनुशासनहीनता और स्वच्छाचारिता के आरोप में अब सदर बीडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह व मोहम्मदी बीडीओ अश्वनी कुमार सिंह के वित्तीय अधिकार प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। साथ ही उनका डोंगल भी निरस्त कर दिया गया है। इसी मामले में बीडीओ निघासन व बिजुआ पर भी कार्रवाई हो चुकी है। मनरेगा के सामग्री मद में भुगतान के लिए दिए गए निर्देशों को दर किनार करते हुए सदर बीडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने करीब 227.07 लाख का भुगतान किया है। यह भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 का किया गया है। वहीं बीडीओ मोहम्मदी अश्वनी कुमार सिंह ने 258.61 लाख का भुग...