भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सातों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में मतदान से जुड़े कोषांगों का गठन हो गया है और कर्मियों की तैनाती हो गई है। कोषांग के जिम्मेदार पदाधिकारी और कर्मचारियों को सोमवार से विधिवत रूप से ड्यूटी ज्वाइन करते हुए सारे कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं। भागलपुर सीट के लिए सदर अनुमंडलाधिकारी का कार्यालय और नाथनगर सीट के लिए अपर समाहर्ता (एडीएम) का कार्यालय विधानसभा निर्वाचन कार्यालय के रूप में काम करेगा। भागलपुर के आरओ एसडीओ हैं, जबकि नाथनगर के एडीएम। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी चंदन कुमार को कार्मिक, वाहन, मतगणना केंद्र व्यवस्था, नाम-निर्दे...