धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल के लिए सप्ताह का पहला दिन काफी गहमागहमी वाला रहा। आमतौर पर 300-350 मरीजों के ओपीडी वाले इस अस्पताल में सोमवार लगभग एक हजार मरीज पहुंच गए। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। मरीजों की अचानक आई इस भीड़ के कारण ओपीडी की व्यवस्था चरमरा गई। हर संभव कोशिश के बाद लगभग 700 मरीजों का इलाज किया जा सका। 300 से अधिक मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा। इस अस्पताल में पहली बार एक दिन में इतने मरीज पहुंचे और उनका इलाज किया गया। बता दें कि सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ाना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई थी। इसको लेकर सहियाओं पर मरीज भेजने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। सोमवार को इसका असर दिखा। बड़ी संख्या में सहियाएं अपने-अपने क्षेत्र से मरीजों को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गईं...