अररिया, दिसम्बर 10 -- रानीगंज। एक संवाददाता। मंगलवार को रानीगंज थाना का एसडीपीओ सुशील कुमार ने लंबित कांडों की समीक्षा की। एसडीपीओ सुशील कुमार ने विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को बारी से बारी बुलाकर लंबित कांडों का समीक्षा की। समीक्षा के बाद एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह को थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज करने, बाजार में पैदल गश्ती करने, लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने, फरार आरोपियों का धरपकड़ करने सहित कई आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष राजू कुमार, दारोगा राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, पूनम कुमारी, सरोज वर्मा, मदन राय, मोहन शर्मा, रविप्रकाश द्विवेदी, चन्दन कुमार, गौरीशंकर यादव, छोटेलाल यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...