चतरा, जुलाई 18 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। चतरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी जहुर आलम शुक्रवार को प्रतापपुर अंचल कार्यालय पहुंचे, जहां सरकार द्वारा लगाए गए राजस्व विशेष शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रतापपुर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को राजस्व विशेष शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर सरकार के निर्देश पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। जो शुक्रवार को शिविर संपन्न हो गया। शिविर के अंतिम दिन कुल 112 आवेदन पत्र जमा हुआ जिसमें जमीन का दाखिल खारिज, जमा पंजी दो में सुधार, रशीद निर्गत, एवं जन आवेदन की सुनवाई किया गया। तीन दिवसीय इस राजस्व शिविर में जमीन संबंधी अलग-अलग मामलों में 201 आवेदन पत्र जमा हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी जहुर आलम ने कहा कि सरकार के द्वारा इस तरह के राजस्व ...