गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर के तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक जांच किया। औचक जांच के क्रम में सभी में प्रथम दृष्टया विसंगति मिली। मामले में संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने उक्त सभी केंद्रों को एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने उक्त सभी केंद्रों में ताला लगवाते हुए केंद्र के संचालकों से यह सुनिश्चित कराया कि वह सिविल सर्जन या उनके द्वारा गठित टीम के स्तर से जांच हो जाने और क्लीन चिट मिलने के बाद ही केंद्रों को खोलेंगे। टाउन हॉल मैदान के पास अवस्थित झारखंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच के क्रम में पता चला कि यहां कोई डॉक्टर अभिषेक कुमार अल्ट्रासाउंड सेवाओं के लिए संबद्ध हैं। जांच के क्रम में जानकारी मिली कि वह पिछले 6-7 महीने से यहां नही...