मोतिहारी, जून 1 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। आखिरी दम तक इस कानून के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती,तबतक देश का मुस्लिम समाज खामोश नहीं बैठेगा। ये बातें कचहरी चौक स्थित होमगार्ड के मैदान में वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही। नरकटिया विधायक डॉ.शमीम अहमद ने कहा कि केन्द्र व बिहार सरकार एक साजिश के तहत वक्फ संशोधन कानून लाकर वक्फ की संपतियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। देश के अमन पसंद लोग सरकार की नीतियों को समझ गये हैं और वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने के लिए एकजुट हैं। विधायक मनोज यादव ने कहा कि संशोधन कानून के खिलाफ पूरा समाज जागरूक हो चुका है और सरकार को इसे हर हाल में वापस लेना पड...