सिमडेगा, अप्रैल 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी अस्‍पतालों में आग लगने की घटना से बचाव हेतु सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र लगाया गया है। लेकिन कई अस्‍पतालों में लगे अग्निशमन यंत्र एक्‍सपायरी हो चुके हैं। शनिवार को हिन्‍दुस्‍तान टीम ने जिले के सभी सरकारी अस्‍पतालों में लगे अग्निशमन यंत्र की आंखों देखी पड़ताल की। पड़ताल के दौरान सदर अस्‍पताल में लगे अग्निशमन यंत्र एक्‍सपायर पाए गए। सदर अस्‍पताल में कुल 55 अग्निशमन यंत्र लगाया गया है। इनमे से 10 अग्निशमन यंत्र में 20 अप्रैल को ही एक्‍सपायरी हो चुकी। अस्‍पताल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सभी अग्निशमन यंत्र की रिफिलिंग हेतु सोमवार को पत्र भेजा जाएगा। बताया गया कि सभी अग्निशमन यंत्र का समय समय पर इसकी जांच भी की जाती है। अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने के लिए कोई स्‍पेशल प्रशिक्षण...