किशनगंज, मई 11 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सिविल सर्जन ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक व पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन के साथ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक एवं पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का जायजा लिया। इस दौरान सीएस डॉ. चौधरी ने ब्लड बैंक में रक्त संग्रह, भंडारण, परीक्षण और वितरण की प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में फैले भ्रम और डर को दूर करना जरूरी है। इसके लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ब्लड डोनेशन कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाएं और कॉलेज, संस्थानों एवं सामुदायिक स्तर पर ल...