लखीसराय, सितम्बर 12 -- लखीसराय। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर स्थित पीओ सिटीलैब में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सहित जांच के लिए आने वाले यूरिन से संबंधित मरीज को लैब में बाथरूम की उपलब्धता नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। यूरिन रोग से संबंधित जांच सैंपल कलेक्शन के लिए महिला एवं पुरुष मरीज को सदर अस्पताल स्थित बाथरूम जाना पड़ता है। पीओ सिटीलैब से सदर अस्पताल परिसर स्थित बाथरूम की दूरी लगभग 50 से 60 मीटर है। यूरिन रोग से संबंधित जांच के लिए सेम्पल कलेक्शन में सबसे अधिक परेशानी सभी उम्र दराज महिला-पुरुष के साथ खासकर सभी उम्र की महिला मरीज को होती है। लैब में तैनात महिला- पुरुष लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य कर्मी को भी बाथरूम व फ्रेश होने के लिए सदर अस्पताल स्थित बाथरूम और बाथरूम का ही उपयोग करना पड़ता है। पीओ सिटीलैब में पुर...