धनबाद, जून 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती के प्रसव के लिए रेफर प्रणाली में बड़ा बदलाव कर पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अथवा अन्य प्राथमिक केंद्रों से गर्भवतियों को सीधे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं भेजा जाएगा। पहले उन्हें सदर अस्पताल लाया जाएगा। यहां से केवल जटिल मामलों में ही मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा। नई व्यवस्था लागू होते ही धनबाद सदर अस्पताल में प्रसव के लिए गर्भवतियों की संख्या में अचानक वृद्धि देखने को मिली। बुधवार को अस्पताल में 35 मरीज भर्ती थे, जिनमें 29 गर्भवती महिलाएं थीं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पहले यहां प्रतिदिन एक या दो प्रसव ही होते थे। अब यह संख्या बढ़कर पांच से सात हो गई है। बुधवार को वार्डों में सभी बेड भर गए। अतिरिक्त बेड लगाकर गर्भवतियों क...