रांची, नवम्बर 24 -- रांची। रांची के लोअर बाजार पुलिस ने सदर अस्पताल से मरीज के परिजनों का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम अमीन अहमद है और वह बहुबाजार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी सदर अस्पताल में सोये हुए मरीज के परिजनों का मोबाइल चुराकर भाग रहा था। इसी दौरान गार्ड ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...