जहानाबाद, जून 18 -- डीएम के निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में अनियमितता की मिली कई मामले एसएनसीयू की व्यवस्था देख डीएम ने संतोष, गायब चिकित्सकों के वेतन रोक लगाने का दिया निर्देश सदर अस्पताल के भवन निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर जांच कमेटी गठित करने पर दिया बल जहानाबाद, निज संवाददाता। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे बुधवार को शहर स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में महिला चिकित्सक के गायब रहने और एनएम द्वारा प्रसव कराते देखकर हतप्रभ रह गई। निरीक्षण के दौरान डीएम को पता चला कि महिला चिकित्सक डयूटी से गैरहाजिर हैं। वहीं एनएम के द्वारा महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा था। इस दौरान पूछे जाने पर बताया गया कि प्रसव वार्ड में दो महिला चिकित्सकों की डूयूटी है। जिसमें एक ही चिकित्सक आते हैं। बुधवार को निरीक्षण के क्रम...