भभुआ, अक्टूबर 13 -- भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर से बाइक चोरी होने के बाद सोमवार को गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के पांडेय डेहरिया गांव निवासी धनजी राम की पत्नी रबिता कुमारी सुबह लगभग 9 बजे जांच कराने के लिए सदर अस्पताल आई थी। उन्होंने अपनी बाइक को पार्किंग स्थल पर गार्ड की देखरेख में खड़ी की थी। चिकित्सक से दिखाकर दवा लेने के बाद जब वह लौटीं तो देखा कि बाइक गायब है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका। घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने शाम करीब चार बजे अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर विरोध जताया और अस्पताल प्रशासन होश में आओ का नारा लगाया। जाम के कारण कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस...