सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल परिसर से गायब बच्ची का 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल परिसर से दो वर्षीय बच्ची को एक महिला लेकर गायब हो गयी थी। 36 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अबतक कुछ पता नहीं चला है। जबकि सीसीटीवी में एक महिला बच्ची को ले जाते हुए दिख रही है। पुलिस उक्त सीसीटीवी फूटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। साथ ही उक्त महिला के शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। उधर, घटना के बाद से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अस्पताल रोड, विभिन्न जांच केंद्रों, क्लीनिकों और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई हैं। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर ही जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीएम समरेन्द्र वर्मा और नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह खुद जांच में सक्रिय रूप से जुट...