भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर। विश्व कैंसर दिवस (चार फरवरी) की पूर्व संध्या पर सोमवार को गैर संचारी रोग विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तो बाद में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। सोमवार की सुबह में सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने सदर अस्पताल से निकली जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रैली अस्पताल परिसर से निकलकर घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक पहुंची और वहां से वापस होकर सदर अस्पताल परिसर में आकर समाप्त हो गई। रैली की समाप्ति के बाद ओपीडी एनसीडी व इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा निशुल्क दंत एवं मुख कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू, डीपीएम मणिभूषण झा, जिला गैर संचारी पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी, हॉस्पिटल मैनेजर आशुतोष कुमार आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...