सीतामढ़ी, नवम्बर 15 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल परिसर से बीते दिन परिहार थाना क्षेत्र के धामी टोला निवासी अजय मलिक और उनकी पत्नी चांदनी कुमारी का दो वर्षीय पुत्र सूर्या कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजन अपनी बीमार पुत्री का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। बच्ची को पीकू वार्ड में भर्ती कराने के दौरान सूर्या अस्पताल परिसर में खेल रहा था, लेकिन महज़ 10 मिनट बाद उसके गायब होने की खबर से सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। परिजनों ने अपनी तरफ से काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अजय मलिक अस्पताल परिसर में स्थित टीओपी पहुंचे, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें घंटों दौड़ाया। थक-हार कर वे नगर थाना पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद बड़ा बाबू अनुपस्थित मिले, जिसके कार...