खगडि़या, जून 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमएसआईसीएल के इंजीनियर, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई अन्य विभागों के इंजीनियर भी साथ थे। डीएम ने सदर अस्पताल से निकलने वाले पानी व मुख्य गेट के निकट की उंचाई व जलनिकासी को लेकर बने बड़े नाले तक की उंचाई का आकलन करते हुए इंजीनियरों से चर्चा करते हुए उन्हें तकनीकी रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल की ओर से जलनिकासी की ढलान देते हुए उसे मुख्य नाले में मिलाएं। इसके लिए सदर अस्पताल के मुख्य गेट तक का जलनिकासी किस तरह से मुख्य गेट के सड़क के पास बनने वाले नाले के पास हो। इसको लेकर कार्य योजना तैयार करते हुए रिपोर्ट अगले 24 घंटे में उन्हें समर्पित करें। वही...