जहानाबाद, जुलाई 22 -- रोस्टर के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति प्रतिदिन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं भव्या कार्यक्रम में निम्न प्रदर्शन वाले चिकित्सकों से जवाब तलब तथा उनका मानदेय बंद अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र सदर अस्तपाल में विभिन्न प्रखण्डों से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल पदस्थापन कार्यालय में कार्य करने के लिए आदेश किया जाय। दवा की उपलब्धता के संबंध में जिला अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक मानक के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कहा कि आसन्न बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रचूर मात्रा में सर्पदंश की सुई, कुत्ता काटने की सुई तथा अन्...