सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी सदर अस्पताल परिसर से रहस्यमय तरीके से गायब दो वर्षीय बच्चे को पुलिस ने 72 घंटे बाद बरामद कर लिया है। बदमाश पुलिस दबिश पर रविवार को दोपहर बाद बच्चे को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में छोड़ कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को हवाई अड्डा मैदान से बरामद किया। इधर, रविवार दोपहर में घटना के तीन दिनबाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिल पाने से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजन लगातार पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर उदासीनता और लापरवाही का आरोप लगाते रहे थे। देखते ही देखते भीड़ बढ़ी व आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक सदर अस्पताल में तालाबंदी कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सदर एसडीपीओ वन राजीय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व डीआईयू टीम मौके पर प...