मोतिहारी, मई 31 -- मोतिहारी।नगर संवाददाता सदर अस्पताल को मिली राशि और खर्च की फाइल सदर अस्पताल से गायब है। जिसके कारण कई एनजीओ सहित आपूर्तिकर्ता का लाखों रुपए का भुगतान पिछले चार से पांच साल का बाकी चल रहा है।इस बात की शिकायत पर डीएम ने सीएस से इसकी पूरी जानकारी देने की मांग की है। अस्पताल सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पीरियड और उसके बाद भी कई एनजीओ ने सदर अस्पताल में सामान की आपूर्ति की है।कुछ ने भवन की मरम्मत की है। इसके अलावा अन्य छोटे सामान की आपूर्ति की है।मगर तत्कालीन सदर अस्पताल प्रबंधक और लेखापाल के द्वारा इसका कोई चार्ज तबादला के बाद नए प्रभारी को नहीं दिया गया।जिसके कारण नए प्रभारी ने अपने योगदान के बाद दूसरा फाइल खोल अपना काम शुरू किया। इनका भी तबादला हो गया । अब नए प्रबंधक को या लेखपाल को इसका कोई प्रभार नहीं दिया गया...