धनबाद, अगस्त 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर स्थित 10 बेड के कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) को एनसीडी बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जाएगा। सोमवार से शिफ्टिंग की तैयारी शुरू हो गई है। एनसीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर की साफ-सफाई कराई जा रही है। फिलहाल इस बिल्डिंग में एनसीडी सेल, डब्ल्यूएचओ कार्यालय, पीसी एंड पीएनडीटी दफ्तर, टीबी का एक्स-रे सेंटर, ममता वाहन कॉल सेंटर, सिविल सर्जन कार्यालय का एक विभाग और खाद्य सुरक्षा कार्यालय चल रहे हैं। एमटीसी को स्थापित करने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय का विभाग पीसी एंड पीएनडीटी के दफ्तर के कमरे में स्थानांतरित होगा। वहीं खाद्य सुरक्षा कार्यालय को ड्रग ऑफिसर के कार्यालय में भेजने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...