बक्सर, जनवरी 3 -- पेज-03 के लिए बक्सर। सदर अस्पताल से एक ही दिन दो बाइकें चुरा ली गई। इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। राजपुर थाना के इटवां निवासी मुनेंद्र साह सदर अस्पताल में औषधि नियंत्रक हैं। बीते शुक्रवार को चोरों ने सिविल सर्जन कार्यालय के गेट के पास से उनकी बाइक चुरा ली। वहीं सिमरी दुधीपट्टी निवासी विनोद केसरी के मुताबिक बीते शुक्रवार को अपने पिता का इलाज कराने सदर अस्पताल गए थे। वहीं से उनकी बाइक चुरा ली गई। संत रविदास पूजा समिति की हुई बैठक बक्सर। संत शिरोमणि रविदास पूजा समिति की बैठक शनिवार को अंबेडकर नगर सोहनीपट्टी में सपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गिरधारी महंथ व संचालन मनोज कसेरा ने की। बैठक में संत रविदास की जयंती मनाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही एक फरवरी को जयंती समारोह में व भंडारा का आयोजन पुलिस चौकी के सम...