धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिले में दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। इसके लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में दिव्यांगता स्क्रीनिंग शिविर लगाए जाएंगे। जिन दिव्यांगों का अब तक प्रमाण पत्र नहीं बना है, वे इन शिविरों में शामिल होकर प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। 21 अगस्त को सदर अस्पताल, 22 को बलियापुर, 25 को बाघमारा, 26 को तोपचांची, 29 को निरसा, 30 अगस्त को टुंडी तथा 1 सितंबर को झरिया सह जोड़ापोखर सीएचसी में शिविर लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगों और उनके परिजनों से शिविरों में आने और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी कराने की अपील की है। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा है कि प्रमाण पत्र बनने के बाद ही दिव्यांग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। यह ...