जमशेदपुर, मई 16 -- झारखंड सरकार राज्य के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प करने की तैयारी में है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए 1.40 अरब रुपये की स्वीकृति दी है। यह राशि मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना के तहत खर्च की जाएगी। योजना के तहत कोल्हान और पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे राज्य के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके तहत अस्पताल भवनों की कलर कोडिंग भी की जाएगी। इसके लिए विभाग ने सभी ग्रेड के अस्पतालों के लिए निर्धारित रंग तय किए हैं। अब सदर अस्पताल सफेद और सीएचसी गुलाबी रंग में नजर आएंगे। मरम्मत के बाद भवनों को इन्हीं रंगों से रंगा जाएगा, जिससे देखने मात्र से यह पहचान हो सकेगा कि वह भवन किस श्रेणी का चिकित्सा केंद्र है। राज्य में पहले से बने स्वास्थ्य उप...