हाजीपुर, नवम्बर 18 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोपगुट) विशेष शाखा की नये सत्र के लिए कमेटी गठन को लेकर बैठक हुई। संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मचारियों के राज्य से लेकर स्थानीय समस्याओं और नये सत्र के लिए पदाधिकारियों के चयन पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, पंकज कुमार, राज्य संघ के सलाहकार विश्वनाथ राय के देखरेख में सदर अस्पताल के विशेष शाखा का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राकेश कुमार को विशेष शाखा के अध्यक्ष, शीला कुमारी, निरुपम सिन्हा को उपाध्यक्ष, विधोत्मा पांडे को सचिव, अजीत रंजन एवं तनुजा कुमारी को संयुक्त सचिव, मंजू कुमारी, राजेश रौशन को कोषाध्यक्ष, कविता क...