गढ़वा, जुलाई 19 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत हरिगावां गांव निवासी दिव्यांग व कैंसर पीड़ित रंजीत कुमार पासवान उर्फ गुड्डू पासवान को रेफरल अस्पताल मझिआंव की टीम ममता वाहन से लेकर सदर अस्पताल ले गई। उसके साथ ही उसका प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया गया। विदित हो कि पैर से दिव्यांग व कैंसर रोग से पीड़ित रणजीत पासवान ने समाज के लोगों व सरकार से मदद की गुहार लगायी थी। संबंधित खबर हिन्दुस्तान 14 जुलाई के अंक में कैंसर पीड़ित दिव्यांग ने लगाई मदद की गुहार शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई। उसके बाद उसे शुक्रवार को विभाग की टीम पहुंचकर सदर अस्पताल लेकर आई। मालूम हो कि आर्थिक तंगहाली के कारण वह इलाज नहीं करा पा रहा था। गांव में एक फुस की झोपड़ी में निवास करने वाला दोनों पैर से दिव्यांग 35 वर्षीय युवक रंजीत उर्फ गुड्डू के ...