लातेहार, अक्टूबर 10 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अस्पताल में अब पुनः मेजर और माइनर सर्जरी की सुविधा शुरू हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खालखो के प्रयास से अस्पताल में एनेस्थेटिक डॉ सुधाकर,डॉ संजय वर्मा और सर्जन डॉक्टर अजय के देखरेख में सर्जरी हो रही है। इन चिकित्सकों के आने से अब मरीजों को निःशुल्क सर्जरी की सुविधा मिल रही है। गौरतलब है कि अगस्त माह से पहले सदर अस्पताल में एनेस्थेटिक और सिजेरियन डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को रांची या अन्य निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। इससे मरीजों के परिजनों को आर्थिक बोझ के साथ-साथ समय की भी हानि होती थी। अब स्थिति में सुधार आया है और स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण सर्जरी हो रही है। अस्पताल के ओटी विभाग के अ...