मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वर्ल्ड क्लास जंक्शन अपग्रेडेशन स्कीम के तहत रेलवे चक्कर चौक के पास इमली रोड रेलवे क्वार्टर व सदर अस्पताल मोड़ को विकसित करेगी। सदर अस्पताल मोड़ पर एलिवेटेड रोड के लिए जंक्शन प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा। इसकी डिजाइन भी तैयार कर ली गई है, जिसका प्रस्ताव अनुमति के लिए मुख्यालय को भेजा दिया गया है। सदर अस्पताल मोड़ पर तिमुहानी का निर्माण होगा। जंक्शन प्वाइंट की गोलाई 16 मीटर होगी। 13200 वर्ग मीटर में विकसित होगा रेलवे क्वार्टर : जंक्शन के दक्षिणी हिस्से में स्थित इमली रोड स्थित रेलवे कॉलोनी को भी विकसित किया जाएगा। यहां पुराने रेलवे क्वार्टर को तोड़ कुल छह इमारत का निर्माण होगा। इसमें कई श्रेणियों के 106 फ्लैट होंगे। रेलवे कॉलोनी 13200 वर्ग मीटर में विकसित होगा। 1701 वर्ग मीटर में खेल मैदा...